मानव उत्थान समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सुविख्यात समाजसेवी एवं आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की प्रेरणा से व पूज्य विभु महाराज के मार्गदर्शन में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 27 व 28 सितंबर 2025 तक भारत सरकार की स्वच्छता को लेकर सेवा पखवाड़ा के तहत दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया इसी क्रम में आज मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में 28 सितंबर को प्रभारी साध्वी चंदन बाई , साध्वी मुदिता बाई , साध्वी दुर्गा बाई, सहित दर्जनों प्रेमी भक्तों ने हंस मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता सेवा का कार्य किए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद निर्देश सिंह चौहान एवं श्री हंस मंदिर प्रभारी साध्वी चंदन बाई द्वारा किया गया उन्होंने बताया यह कि हमारे पूज्य सतपाल महाराज का कहना है भारत तभी विकसित होकर विश्व गुरु बनेगा जब प्रत्येक हर भारत वासी अपने मन वचन कर्म को स्वच्छ रखते हुए पूरे भारत माता को स्वच्छ बनाए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, डॉ के न सिंह,गिरधारी लाल गुप्ता, अवधेश कटियार,शैलेंद्र सेंगर, मिलन त्रिवेदी , हरि करन सिंह, शमशेर परिहार,गौरव शर्मा, माया दीक्षित, संजना वर्मा एवं मानव सेवा दल, यूथ बिंग, शाखा आश्रम विभाग के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
|