पटाखा बाजार का पैदल गश्त कर किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान, रतनलाल नगर तथा थाना किदवई नगर क्षेत्र स्थित आयुर्वेदिक पार्क पटाखा बाजार का पैदल गश्त कर सुरक्षा एवं व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने त्यौहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा भी साथ उपस्थित रहे।
|