तालाब की भूमि को अवैध कब्ज़े से कराया मुक्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को रोका गया था। इसके बावजूद संबंधित व्यक्ति द्वारा पुनः कब्ज़े का प्रयास किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी (सदर) अनुभव सिंह एवं तहसीलदार (सदर) विनय द्विवेदी के निर्देशन में राजस्व विभाग और कानपुर विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया और भूमि को पूर्णतः कब्ज़ा मुक्त कराया। अभियान में राजस्व कर्मियों के साथ-साथ केडीए के अधिकारी, लेखपाल तथा स्थानीय प्रशासनिक अमला सम्मिलित रहा। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि पुनः कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
|