पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स से तैयार होंगे भविष्य के तकनीकी और नवाचार लीडर्स
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ( आईं आई टी कानपुर) ने अपने ऑनलाइन एमटेक ., एमएससी. और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा) प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। यह कदम देश के सभी प्रोफेशनल और नए ग्रेजुएट्स को बेहतर शिक्षा पाने का नया मौका देता है।
प्रोफेसर-इन-चार्ज, ऑफिस ऑफ आउटरीच एक्टिविटीज़, प्रो. विमल कुमार कहते हैं, “भविष्य उन्हीं का है जो बदलाव को अपनाते हैं और नवाचार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। आईआईटी कानपुर के नए ऑनलाइन एमटेक.., एमएससी.. और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा को आईआईटी कानपुर की उच्च शिक्षा के स्तर के साथ जोड़ते हैं, ताकि छात्र तकनीक, अर्थशास्त्र और नए क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें और नेतृत्व कर सकें। ये प्रोग्राम विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र और नए उभरते हुए क्षेत्रों में नेतृत्व के लिए तैयार करते हैं। चाहे आप प्रोफेशनल हों, ग्रेजुएट हों या सीखने के प्रति उत्साही हों — ये प्रोग्राम आपके ज्ञान और कौशल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर प्रदान करते हैं।"भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ऐसे समय में उन्नत ज्ञान और विशेष कौशल की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। ये प्रोग्राम छात्रों को बदलती दुनिया की चुनौतियों का सामना करने और देश व समाज की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए तैयार करते हैं। आईआईटी कानपुर की नई सोच और उद्योग से जुड़ी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ये ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें शामिल हैं एम.टेक. (ऑनलाइन) इन वायरलेस नेटवर्क्स और मशीन लर्निंग, आरएफ इंजीनियरिंग, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई; एम.एससी. (ऑनलाइन) इन इकनॉमिक्स और डेटा एनालिटिक्स; पीजी डिप्लोमा (ऑनलाइन) इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, और रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज़।