सड़क सुरक्षा एवं यातायात समिति की बैठक सम्पन्न
*सांसद मिश्रिख श्री अशोक रावत की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सांसद मिश्रिख श्री अशोक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी, महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी, विधायक घाटमपुर श्रीमती सरोज कुरील, एमएलसी श्री अरुण पाठक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सांसदों, विधायकों एवं सदस्यों द्वारा जनपद में बढ़ते जाम की समस्या के समाधान हेतु चर्चा की गई तथा ई-रिक्शा पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश यातायात विभाग को दिए गए।
अध्यक्ष सांसद श्री अशोक रावत ने कहा कि जनपद के सभी हाइवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग को पूर्ण रूप से लागू कराने तथा विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों एवं ओवरस्पीड गाड़ियों पर कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने जी.टी. रोड की खराब स्थिति पर पूर्व में रहे पी.डी. एनएचएआई की जवाबदेही तय करने एवं कार्य न करने पर ब्लैक लिस्ट करने (बेड एंट्री) के निर्देश दिए।
जनपद में पास हुए सभी फुट ओवरब्रिजों के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सांसद श्री रमेश अवस्थी ने कहा कि विद्यालयों के छुट्टी के समय अलग-अलग निर्धारित किए जाएं ताकि यातायात दबाव कम हो।
सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले ने भी सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने कहा कि स्कूली बच्चों को वैनों में अनुमन्य संख्या से अधिक न ले जाया जाए, इसके लिए विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही वीआईपी रोड एवं अन्य स्थानों पर बाइकों से स्टंट करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए
विधायक कल्याणपुर श्रीमती नीलिमा कटियार ने कार्डियोलॉजी के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम के संबन्ध में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर कोई सवारी न भरे ये सुनिश्चित किया जाए।
एमएलसी श्री अरुण पाठक ने कहा कि सभी क्षेत्रों में जेब्रा क्रॉसिंग, नो पार्किंग बोर्ड तथा स्कूलों के पास छुट्टी के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु उचित व्यवस्था की जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण ने कहा कि अंडरपास के नीचे जाम की समस्या रहती है, यातायात विभाग द्वारा इसका स्थायी समाधान कराया जाए।
विधायक गोविंद नगर श्री सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि मैट्रो द्वारा डबल पुलिया निर्माण स्थल पर सड़क का चौड़ीकरण कम किया गया है, जबकि सड़क चौड़ी की जा सकती है — इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
बैठक में पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।