ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जीजीआईसी चुन्नीगंज में
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे का जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन 15 अक्तूबर 2025 को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में किया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद के 2,134 आंगनबाड़ी केंद्रों, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 259 हेल्थ वेलनेस सेंटरों, 1,705 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों, 502 माध्यमिक विद्यालयों और 590 पंचायत भवनों पर एक साथ सामूहिक हैंडवॉश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हाथ धोने की आदत को जनआंदोलन का रूप देना है।
कार्यक्रम की विशेषता SUMAN-K तकनीक रहेगी, जिसके अंतर्गत हाथ धोने के छह चरण — सीधा (हथेली से हथेली), उल्टा (हथेली से हाथ की पीठ), मुट्ठी (उँगलियों को आपस में जोड़कर), अंगूठा, नाखून और कलाई की सफाई — सभी प्रतिभागियों को सिखाए और कराए जाएँगे।
इस अभियान में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीणजन भाग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस की संयुक्त टीमों की देखरेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।