कानून और व्यवस्था की स्थिति पर हुई विस्तृत गोष्ठी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में एक विस्तृत गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) उपस्थित रहे। साथ ही आबकारी, जेल, खनन, परिवहन व वन विभाग, आरपीएफ, मेट्रो एवं अन्य सहायक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और उनके प्रतिनिधि भी इस गोष्ठी में सम्मिलित हुएगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति, अपराधों की रोकथाम, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय, तथा पुलिस विभाग की जनता के प्रति सेवाभाव और उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना था। पुलिस आयुक्त ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि कानपुर कमिश्नरेट में पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को दृढ़ता से लागू करना और समाज के कमजोर वर्ग, महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील एवं सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करना हैं।
|