यूपीयूएमएस में आपातकालीन दवा वितरण कक्ष का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई ।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने बुधवार को इमरजेंसी-ट्रॉमा बिल्डिंग के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित आपातकालीन दवा वितरण कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया।
यूपीयूएमएस द्वारा रोगी-केंद्रित आपातकालीन सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, जो समय पर दवा उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों की सुविधा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि—
"विश्वविद्यालय की प्राथमिकता मरीजों को सर्वोत्तम और त्वरित आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना है। इसी दिशा में यह आपातकालीन दवा वितरण कक्ष प्रारंभ किया गया है, जिससे रोगियों को किसी भी समय आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हो सकें। हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।"
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह ने बताया कि अब तक दवाओं का वितरण केवल ओपीडी समय में प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक किया जाता था।
अब इस नई व्यवस्था के तहत सायं 4:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक आपातकालीन दवा वितरण कक्ष संचालित रहेगा, जिससे मरीजों को 24 घंटे के दौरान भी आवश्यक दवाएं निशुल्क मिल सकेंगी।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) प्रशांत मिश्रा (विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा विभाग),
डॉ. गणेश,डॉ. दिनेश, डॉ. विश्व दीपक, तथा डॉ. राज मंगल सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।