मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप में उमड़ी भीड़
U-रेडियोलाॅजी जांचों पर 65 एवं फार्मेसी दवाइयों पर दी गई 10 प्रतिशत की छूट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पारस हेल्थ कानपुर ने अपने एक महीने लंबे हार्ट हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन का समापन एक मज़ेदार कार्यक्रम ‘हेल्दी हार्ट- डोंट मिस अ बीट: कॉमेडी नाइट्स’ से किया। इसमें मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन संदीप शर्मा ने परफॉर्म किया। इस कार्यक्रम में हंसी के साथ सीखने का मौका भी मिला। यहां लोगों को बताया गया कि भावनात्मक संतुलन और तनाव पर नियंत्रण हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए कितना ज़रूरी है। इस कार्यक्रम में कानपुर के मरीज़, उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी भागीदारी से हॉस्पिटल का माहौल खुशियों और उत्साह से भर गया। एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के हेल्थ कैंप्स से हुई। ये कैंप संजय वन पार्क, मोतीझील पार्क और नानारो पार्क (कंपनी बाग पार्क) जैसे कई स्थानों पर आयोजित किए गए। इन कैंप्स में डॉ. श्रीपद वसंत खैरनार ने लोगों को हार्ट की सेहत, बीमारियों से बचाव और इलाज के तरीकों के बारे में बताया। इन कैंप ने लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पारस हेल्थ कानपुर ने अपने बिठूर रोड कैंपस, कोठारी चौराहा में मेगा मल्टीस्पेशलिटी फ्री हेल्थ कैंप आयोजित किया। इस कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और यहां के निवासियों के बीच प्रीवेंटिव हेल्थ आदतों को बढ़ावा देना था। कैम्प में लोगों ने विभिन्न स्पेसिलिटीज वाले अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क कंसल्टेशन प्राप्त किया। प्रतिभागियों को ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल जाँच, शुगर जाँच और ब्लड प्रेशर निगरानी सहित निःशुल्क डायग्नोस्टिक जांचो का भी लाभ मिला। रक्तदान अभियान भी आयोजित किया गया। इससे लोगों के बीच सामाजिक उत्तरदायित्व का एक मजबूत पहलू जोड़ा गया। स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा लोगों तक उपलब्ध बनाने के लिए पारस हेल्थ कानपुर ने लैब और रेडियोलॉजी जांचों पर 65% तक की छूट और फार्मेसी की दवाइयों पर 10% की छूट दी।