विश्व रजोनिवृत्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विश्व रजोनिवृत्ति दिवस के अवसर पर कानपुर मेनोपॉज़ सोसाइटी व स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग द्वारा नर्सिंग कॉलेज, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज कानपुर के सहयोग से “रजोनिवृत्ति जागरूकता, समय की आवश्यकता” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नवीना जे.एच., प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग रही।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. किरण पांडेय ने “रजोनिवृत्ति में जीवनशैली चिकित्सारू स्वस्थ भविष्य की ओर” विषय पर विचार साझा किए, तो वहीं डॉ. रेनू गुप्ता ने “हड्डियों का स्वास्थ्य फ्रैक्चर-मुक्त भविष्य की दिशा में” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ शैली अग्रवाल द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. पविका लाल तथा डॉ. बीना पीटर द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने महिलाओं को रजोनिवृत्ति के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक रहने, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं हड्डियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।