मॉर्निंग वॉकर को डंपर ने कुचला, स्कूटी को 30 मीटर घसीटा; गुस्साई भीड़ ने किया पथराव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र में गुरुवार को सीएसए जा रहे मॉर्निंग वॉकर को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। इस दौरान भागने के चक्कर में डंपर चालक स्कूटी को 30 मीटर तक घसीटता ले गया। गुस्साई पब्लिक ने चालक की पिटाई कर रोकने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी भगा दी। लोगों ने आगे जाकर उसे पकड़ लिया और पथराव कर दिया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।मन्नीपुरवा निवासी बसंतलाल (57) अंडे का व्यापार करते थे। परिवार में पत्नी मीना व तीन बेटे शिवम, राहुल, अवनीश हैं। बड़े बेटे राहुल ने बताया कि पिता रोज चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। सुबह सात बजे पिता मॉर्निंग वॉक के लिए स्कूटी से निकले थे। बताया कि वीआईपी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के बाद वह कंपनी बाग चौराहे पर पहुंचे ही थे। तभी नवाबगंज थाने के सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइड से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी और कुचलते हुए उनकी स्कूटी को करीब 30 मीटर दूरी तक घसीटता ले गया। वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने डंपर पर पथराव शुरू कर दिया। हादसे के बाद कोहना पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
|