लाजपत नगर में हुई ज़ोका रेस्टोरेंट की ग्रैंड ओपनिंग सांसद ने किया रिबन काटकर शुभारंभ |
-वेज-नॉनवेज, चाइनीज़, बिरयानी और ओरिएंटल सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | फूड लवर्स के लिए एक नई खुशखबरी है,लाजपत नगर में पहली बार ज़ोका रेस्टोरेंट का ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी पहुंचे, जिन्होंने रिबन काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। कानपुर जैसे विकसित होते शहर में इस तरह के रेस्टोरेंट का खुलना बहुत अच्छा कदम है,यह न सिर्फ रोजगार बढ़ाएगा बल्कि शहर के लोगों को स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण फूड का नया अनुभव देगा। तो कानपुरवासियों, अगर आप भी कुछ लजीज और नया स्वाद ट्राय करना चाहते हैं,तो लाजपत नगर स्थित ज़ोका रेस्टोरेंट जरूर जाएं और इस दीपावली अपने परिवार के साथ स्वाद का नया तड़का लगाएं। गुड़गांव की प्रसिद्ध कंपनी ज़ोका रेस्टोरेंट अब कानपुर में भी अपनी स्वादिष्ट डिशेज लेकर आई है,रेस्टोरेंट के ओनर सिद्धार्थ चंदेल ने बताया कि यहाँ वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे जिसमें स्टार चाइनीज़, बिरयानी और ओरिएंटल खास आकर्षण होंगे। कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है,जो सिर्फ ₹99 से ₹500 और भी अलग रेट डिश होंगी तक होगी। दीपावली के मौके पर ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट और लकी ड्रॉ का मौका भी मिलेगा। ज़ोका रेस्टोरेंट में लजीज खाने और बेहतरीन माहौल का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ज़ोका रेस्टोरेंट कानपुर में हमारा पहला आउटलेट है,हमने यहाँ कुछ नया और खास लाने की कोशिश की है,ताकि लोगों को वेज और नॉनवेज दोनों का असली स्वाद एक ही जगह मिले। दीपावली पर हमारे कस्टमर्स के लिए खास डिस्काउंट और ऑफर्स भी रखे गए हैं।