गरीबी दूर करने के लिए दुधमुंहे बच्चे को चुराया, आरोपी गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गरीबी दूर करने के लिए एक महिला और उसके साथी ने डेढ़ महीने के दुधमुंहे बच्चे को चुरा लिया। दक्षिण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, नौबस्ता थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम करने वाले एक पति-पत्नी का डेढ़ महीने का दुधमुंहा बच्चा चोरी हो गया था।
मजदूरी में उनके साथी एक महिला और पुरुष ने उन्हें किराए का मकान दिलाने के बहाने बुलाया और उन्हें शराब पिलाई। शराब के नशे में जब दोनों दंपत्ति सो गए, तो महिला और उसका साथी बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गए। पति-पत्नी ने नौबस्ता थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और बच्चे को चुराने वाली महिला और उसके साथी पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।
- टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
आरोपी बच्चे को कहीं बेचने की फिराक में थे। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पकड़े गए महिला चोर और उसके साथी पुरुष भी मजदूरी का काम करते हैं। इन आरोपियों पर उन्नाव जिले में पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज हैं। बच्चे को वापस पाकर माता-पिता के चेहरे खिल उठे। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।