कैंसर अस्पताल में चाकू से गोदकर किसान की हत्या, झाड़ियों में मिला लहूलुहान शव, जांच शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में जेके कैंसर हॉस्पिटल के परिसर में औरैया के अधेड़ की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। छोटी दीपावली के दिन अधेड़ का लहूलुहान शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची स्वरूप नगर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
जिला औरैया के थाना सहार के बहादुरपुर निवासी राजकुमार सिंह राजावत (55) खेती किसानी करते थे। परिवार में पत्नी अनीता देवी, बेटी नम्रता और बेटा विशाल है। परिवार के लोगों ने बताया कि अनीता देवी को करीब छह महीने से चेस्ट में इंफेक्शन था जिसका इलाज गोल चौराहा स्थित चेस्ट हॉस्पिटल में चल रहा था। बताया कि एक माह पहले पति राजकुमार सिंह राजावत ने पत्नी अनीता को चेस्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात पति ने पत्नी से खाना खाकर आने की बात कहकर निकले थे। जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो पत्नी ने उन्हें कॉल की। लेकिन किसी ने फोन रिसीव कर जल्द आने की बात कही। इस पर पत्नी निश्चित हो गई। शनिवार की सुबह परिजनों ने स्वरूप नगर थाने में राजकुमार की गुमशुदा की दर्ज कराई। रविवार सुबह जेके कैंसर अस्पताल परिसर में उगी झाड़ियों के बीच किसान राजकुमार सिंह राजावत का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पुलिस ने प्रथम राष्ट्रीय बताया कि चाकू से गोदकर हत्या की गई है। मामले में फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि घटना से एक दिन पहले राजकुमार रावतपुर से कल्याणपुर जाते समय एक पल्सर सवार के पीछे बैठे नजर आए हैं। वह व्यक्ति कौन है इन सब बिंदु पर जांच की जा रही है।