पेट में आर-पार घुसी सरिया निकालकर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | डॉक्टरों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा दक्षता और त्वरित कार्रवाई से एक नन्हे बच्चे की जान बचाकर मिसाल पेश की है। मरीज को 25 सितंबर को गंभीर हालत में  अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। फतेहपुर निवासी बच्चा रविवार की सुबह पतंग उड़ाते हुए एक मंजिल की छत से गिर गया था। नीचे कंक्रीट के पिलर से निकली हुई सरिया बच्चे के पेट से आर-पार निकल गई। बच्चे के रिश्तेदारों ने समझदारी दिखाते हुए तुरन्त उसे अस्पताल लेकर आए।रीजेंसी हॉस्पिटल की इमरजेंसी और पीडियाट्रिक सर्जरी टीम ने तुरंत केस को संभाला। डॉ. रजत गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट  पीडियाट्रिक सर्जरी के नेतृत्व में किए गए प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे के पेट के आर-पार एक लोहे की सरिया घुस गई थी। लोहे की सरिया ने पेट के अंदर कई रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाया था और गंभीर आंतरिक रक्तस्राव हुआ था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया।ट्रीटिंग टीम में डॉ. रश्मि कपूर (सीनियर डायरेक्टर – पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी) और डॉ. तरुण चंद्रा (सीनियर कंसल्टेंट – पीडियाट्रिक क्रिटिकलकेयर) और पीडियाट्रिक क्रिटिकलकेयर की टीम ने इमरजेंसी के दौरान बच्चे को स्थिर करने और ऑपरेशन के बाद उसकी निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कई घंटों तक चली इस जटिल सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की टीम ने बेहद सावधानी से सरिया को निकाला। सर्जरी के दौरान पता चला कि बच्चे की छोटी आंत और बाएं गुर्दे में चोट थी तथा रीढ़ की हड्डी के पास रक्तस्राव था, जिसे ऑपरेशन द्वारा रोका गया। सीनियर एनेस्थेटिस्ट  डॉ. रजनीश बाजवा ने एनेस्थीसिया ड्यूटी का कार्यभाल संभाला। 
डॉ. रजत गुप्ता ने बताया, “यह हाल के समय में हमारे सामने आए सबसे चुनौतीपूर्ण मामलों में से एक था। सरिया पेट की गुहा से होकर गुजरी थी और महज़ कुछ मिलीमीटर से जीवनरक्षक अंगों को छूने से बची। त्वरित निर्णय, टीमवर्क और सर्जरी की सटीकता ने बच्चे की जान बचाई।”सर्जरी के बाद बच्चे को पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में निगरानी में रखा गया, जहां उसकी हालत में लगातार सुधार हुआ। पीडियाट्रिक सर्जरी, एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर टीम के संयुक्त प्रयासों की बदौलत अब बच्चा खतरे से बाहर है।रीजेंसी हॉस्पिटल आपातकालीन और बाल चिकित्सा सेवाओं के उच्चतम स्तर की देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सफल सर्जरी हमारी टीम की विशेषज्ञता, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जीवन बचाने के प्रति समर्पण का प्रमाण है।बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता, समय पर हस्तक्षेप और अथक प्रयासों ने उनके बच्चे को नई ज़िंदगी दी है।