श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, दो की मौत, 10 घायल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में पलट गया। इसमें 12 लोग सवार थे। हादसे में कानपुर देहात के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला-बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार तड़के 5 बजे कल्याणपुर नवशीलधाम चौकी के पास हुआ।एसीपी कल्यापुर रंजीत सिंह ने बताया- कानपुर देहात से श्रद्धालु बिठूर घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। पनकी गंगागंज से 12 श्रद्धालु सत्येंद्र के ऑटो में सवार होकर बिठुर जा रहे थे। उधर से गुजर रहे लोगों ने हादसा देखा। श्रद्धालुओं को नाले से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के गांव मुकुटपुर की रहने वाली 35 साल की संता और मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव बिलासपुर के 20 वर्षीय गोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। हादसे में बिलासपुर की प्रवेशिका (15), हंसपुर की कस्तूरी (40), मुकुटपुर की संध्या (15), मुकुटपुर के मोहित (9), बिलासपुर के रघुवीर (14), बिलासपुर के हिमांशु (11), मुकुटपुर की नंदिनी (11), मंगलपुर के शैलेंद्र (22) और बिलासपुर के प्रशांत (17) घायल हो गए।
|