जमीयत उलमा हिंद ने एसआईआर पर मुसलमानों से की अपील
U- नाम दुरुस्त कराने के दस्तावेज बीएलओ को सौंपे: अब्दुल्ला कासमी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। देश की सबसे बड़ी मुस्लिम सामाजिक संगठन जमीयत उलमा हिंद ने SIR को लेकर मुसलमानों की जागरूक करने के लिए अपील किया है। उत्तर प्रदेश के महासचिव अब्दुल्ला कासमी (महमूद मदनी ग्रुप) ने SIR पर मुसलमानों से अपील की है कि लोग वोटर लिस्ट में नाम दुरुस्त कराने के लिए जरूरी दस्तावेज जरूर BLO को सौंपने का काम करें ।अब्दुल्ला कासमी ने कहा निर्वाचन आयोग के द्वारा के कार्य किया जा रहा है, क्योंकि ये गैर सियासी संस्था है इसके द्वारा बताए हुए निर्देशों का पालन करते हुए अपने दस्तावेज देकर वोटर लिस्ट में अपने नाम जरूर दुरुस्त कराएं। उन्होंने मुसलमान से अपील की किसी भी मुल्क के कागजात दुरुस्त होना बेहद जरूरी है। यह कौमी और हमारा जरूरी फर्ज है। चुनाव आयोग में इस सिलसिले में SIR का ऐलान किया है। जिसमें 2003 और 2025 की वोटर लिस्ट के मिलान किया जा रहा है, इसके साथ ही जो लोग 18 साल से ऊपर के हैं। उनके पास कौन से कागजात हैं और वोटर लिस्ट में उनका नाम है या किन दस्तावेजों के साथ शामिल किया जा सकता है। तो ऐसे में मुसलमान से अपील है की BLO जब आप से दस्तावेज देने आए वह कागजात उनको जरूर दिखाएं। उसके साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। यह सरकार की जिम्मेदारी होती है और जो हमारे इंस्टीट्यूशन है उनकी जिम्मेदारी है कि यह अपने नागरिकों को यह विश्वास दिलाए कि वह सब के साथ सामान्य व्यवहार कर रहे हैं। इस तरह से पिछले चंद सालों में अल्पसंख्यक को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है, उस वजह से लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं, लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं है, जो है वह कागजात दिखाना चाहिए ।