फर्नीचर कारखाने में लगी आग, दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर कारखाने में आग लग गई। मंगलवार रात आनंद बाग चौराहे के पास हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।मंगलवार रात मिनी कंट्रोल में आनंद बाग चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 एमएफई यूनिट और एफएसएसओ कर्नलगंज सहित दमकल कर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फायर स्टेशन लाटूश रोड से भी एक फायर टेंडर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने सूझबूझ और तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया। घनी आबादी और आसपास की दुकानों को देखते हुए आग को फैलने से रोकने पर विशेष ध्यान दिया गया। समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगी अन्य दुकानें सुरक्षित बच गईं। एफएसएसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। फायर कर्मियों की मुस्तैदी से आग को एक घंटे के भीतर पूरी तरह बुझा दिया गया। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई चोट या जनहानि नहीं हुई है।
|