कानपुर बिस्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ ईएफओ अधिकारियों ने की बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ईएफओ के प्रवर्तन अधिकारी संजय निगम एवं श्रीमती वंदना पाण्डेय की अध्यक्षता में कानपुर बिस्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ऋषि बेकर्स कानपुर में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से ऋषि बेकर्स से कमलेश कुमार,रामा कृष्णा बेकर्स से दीपक तलरेजा,अम्बाजी फ़ूड्स से रितेश तलरेजा, स्वाती बिस्किट्स से राम जसनानी मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) एवं इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। ईएफओ अधिकारियों ने बताया कि यह योजना न केवल उद्योगों के लिए लाभकारी है, बल्कि कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा कवच को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
|