जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर विकास भवन सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में राजू दिवाकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि निन्नी पाण्डेय ने अपने संबोधन में महान विभूतियों के जन्मदिवस मनाने, नगर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की नियमित साफ–सफाई एवं संरक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।
समाजसेवी हाजी अज़मत अली ने गणेश शंकर विद्यार्थी के शहीद स्थल का भव्य रूप से निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में प्रमुख त्योहारों एवं उत्सवों को सामूहिक रूप से मनाने तथा अंतर्जातीय/अंतरधार्मिक योजनाओं को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक हरिराम गुप्त, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, प्रतिनिधि राजीव महाना, प्रबन्धक बाल भवन इन्द्रेश त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, प्रवक्ता प्रमिला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में सैयद कलीम हैदर रिज़वी, राम प्रसाद, नीलम तिवारी, शरद कुमार मिश्रा, अरविन्द्र कुमार त्रिपाठी, रश्मि तिवारी, राजकुमार सिंह, रवि सक्सेना, अजय श्रीवास्तव, रेनु शर्मा, फूल कुमारी, अभिषेक गुप्ता तथा आयुषी तिवारी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सेवानिवृत्त लेखाकार राजेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।