ईएफओ के लेखाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन का नाम किया रोशन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के लेखा अधिकारी राहुल गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन और देश का नाम रोशन किया। राहुल गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेट क्लब चौंपियनशिप टी-20 सीरीज, जो 13 से 17 नवंबर 2025 तक वेन्नापुआ, कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित हुई, उसमें भारतीय टीम के कप्तान के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
ईएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में लेखा अधिकारी राहुल गुप्ता के सम्मान में क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम शाहिद इक़बाल ने राहुल गुप्ता और उनके जुड़वाँ भाई रोहित गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर आरसी (द्वितीय) कुमार अभिषेक, सहायक आयुक्त के. आर. जोशी, सहायक आयुक्त सुश्री गरिमा सिंह, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईएफओ परिवार का नाम रोशन करने के लिए टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।