विकसित भारत के लिए नशा मुक्त जीवन जरूरी
U-नशा मुक्ति बचपन ही विकसित भारत की कुंजी है :ज्योति बाबा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विकसित भारत के लिए नशा मुक्त जीवन बहुत जरूरी है नशा मुक्त जीवन से ही हम अपने देश को विकसित व समाज को मजबूत बना सकते हैं क्योंकि नशे के कारण पारिवारिक रिश्तों का खून रोज हो रहा है, इसीलिए समाज से सामूहिक आवाज नशा मुक्त भारत की निकालनी चाहिए,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के सहयोग से विकसित भारत के लिए नशा मुक्ति बचपन थीम पर 108 ओमकार जाप के आदर्श नेताजी सुभाष विद्यालय में आयोजन के बाद हुई छात्र स्वास्थ्य परिचर्चा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख,एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नशा मुक्त जीवन से ही हमारी उत्पादकता बढ़ती है और हम अपने काम को अधिक प्रभावी ढंग से कर पाते हैं और देश के आर्थिक विकास द्वारा राष्ट्र को विकसित बना सकते हैं ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि नशा मुक्त जीवन से ही गांव का चौमुखी विकास होगा तथा महिला सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है इसीलिए सरकार व समाज को नशे के विरुद्ध सामूहिक चोट करनी ही होगी।राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे और अपने परिवार और दोस्तों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, नियमित व्यायाम,संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लेने के साथ तनाव से बचें और तनाव से बचने के लिए योग, मेडिटेशन और अन्य तकनीकों का उपयोग करें।बच्चों ने ओमकार जाप करने के बाद जोरदार नारे कुछ पल का नशा,सारी उम्र की सजा,छोड़ नशा और शराब,न करो जीवन खराब,सब मिल नशा हटाएंगे,देश को स्वस्थ बनाएंगे इत्यादि लगाए। कार्यक्रम का संचालन मिस खुशी और संयोजन मिस गीता तथा धन्यवाद प्राचार्य सुरेंद्र शर्मा ने दिया। भाग लेने वाले प्रमुख छात्र बच्चे सारांश,श्रवण,राज, शिवम,प्रतीक,पूजा, सुष्मिता,शिवानी,प्राची,अविष्का, वंशिका,संध्या इत्यादि थी।