जातिवाद के विष को समाप्त करने की जरूरतः दत्तात्रेय होसबाले
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर महानगर पहुंचे। यहां उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वालों के साथ बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में बैठक की। कहा कि समाज के लिए जातिवाद अभिशाप की तरह है। जातिवाद के इस विष को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना होगा तभी समाज में जातिवाद से हटकर एक ऐसा वातावरण पैदा होगा जहां लोग एक दूसरे को जाति से संबोधन न करें। बताया कि संघ के अंदर का वातावरण इसी तरह है। यहां वर्षों तक कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ काम करते हैं लेकिन कोई किसी की जाति से परिचित नहीं होता है। वर्तमान समाज में इसी विचारधारा और वातावरण को बनाने की जरूरत है। उन्होंने शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से पंच परिवर्तन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को की रूपरेखा बताई। कहा कि यह पंच परिवर्तन तभी आकार ले जाएगा जब संपूर्ण समाज के प्रत्येक व्यक्ति पंच परिवर्तन के नियमों का अपने जीवन में अनुसरण करेंगे। होसबाले ने कहा कि समाज नेतृत्व करने वाले यदि मिलकर अपने-अपने समाज व क्षेत्र में इस विषय को आगे बढ़ाएंगे तो सामाजिक परिवर्तन, राष्ट्र उत्थान सुनिश्चित है। बैठक में प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत संघचालक भवानी भीख, सह प्रांत प्रचारक मुनीश, सह क्षेत्र अनिल श्रीवास्तव, प्रांत कार्यवाह रामकेश, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम, विभाग संघचालक श्याम बाबू गुप्ता, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, प्रदीप निगम, प्रभात वर्मा, सुनील सोनकर, महेंद्र सिंह तोमर, सुनील तिवारी, सरवन आदि मौजूद रहे।
- सर कार्यवाह ने बस्तियों के युवाओं को बांटे भारत माता के चित्र
सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने समाज के लोगों की बैठक के बाद बेनाझावर के समीप की बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले युवाओं को भारतमाता के चित्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संघ की विचारधारा से भी जोड़ा। शताब्दी वर्ष को लेकर किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी। संघ की ओर से देश भर में बस्तियों में रहने वालों को संघ की विचारधारा से जोड़ने का अभियान चल रहा है। इसके तहत आने वाले दिनों में भी लगातार आयोजन किए जाएंगे। दिसंबर से जनवरी तक पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों के अलावा युवाओं को जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे युवा सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही बस्ती के लोगों को संघ की शाखा और उसके महत्व के विषय में भी उन्होंने बताया। शाम को उन्होंने प्रचारकों के साथ बैठक कर शताब्दी वर्ष में अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। सोमवार को वह सुबह पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, शाम को मर्चेंट चैंबर में महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।