एसआईआर पर कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा ज्ञापन,
U- कांग्रेस प्रभाव वाले क्षेत्रों में असली वोटरों के नाम कट रहे, फर्जी के जुड़ रहे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर में चल रहे एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धांधली के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने डीएम के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर दबाव डालकर विपक्षी वोट बैंक को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा के बूथ एवं वार्ड स्तर के पदाधिकारी कांग्रेस प्रभाव वाले क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से मतदाताओं के नाम कटवा रहे हैं, जबकि ऐसे लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं जो पहले से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं या जिनका वास्तविक निवास कहीं और है। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपनी मुख्य मांगें रखी कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की समय-सीमा कम से कम तीन माह बढ़ाई जाए ताकि त्रुटिरहित एवं पारदर्शी सूची तैयार हो सके। सभी बीएलओ पर पड़ रहे दबाव की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। फर्जीवाड़े के दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग ने त्वरित संज्ञान नहीं लिया और भाजपा के अनुषांगिक संगठन की तरह काम करता रहा, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास धांधली के ठोस सबूत मौजूद हैं, जिन्हें उचित समय पर सार्वजनिक किया जाएगा।