उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का 6 माह का समय बढ़ाये जाने की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उम्मीद केंद्रीय पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के संबंध मे शहर काजी कानपुर ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर महामहिम राष्ट्रपति महोदिया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को पारदर्शी तरीके से दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं परंतु लोगों का इस प्रक्रिया से अनजान होना तथा कुछ तकनीकी बाधाओं के कारण भी विवरण अपलोड करना समय से मुमकिन नहीं हो पा रहा है वक्फ कानून की धारा 3 बी के तहत जो वक्फ संपत्तियां नए कानून के अमल से पहले रजिस्टर्ड हैं उनको लाजिमी तौर से उम्मीद केंद्रीय पोर्टल पर अपलोड करने हेतु अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है इसी बीच देश के कई राज्यों में एस आई आर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का कार्य भी चल रहा है जिस की अंतिम तिथि 04.दिसंबर.2025 है ऐसे में दोनों आवश्यक कार्य एक साथ करना वैसे भी सम्भव नहीं है इसी का नतीजा है कि अभी तक देश भर की 10% वक्फ संपत्तियां भी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकी है इस प्रक्रिया में लोगों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए ताकि देश भर की वक्फ संपत्तियों को सुरक्षित रूप से पंजीकृत किया जा सके क्योंकि यह सिर्फ एक औपचारिकता भर नहीं है! बल्कि हमारी धार्मिक और सामाजिक सुरक्षा का सवाल है! ज्ञापन में यह मांग की गई की केंद्रीय उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु कम से कम 6 माह का समय बढ़ाया जाए ताकि वक्फ संपत्तियां सुचारू रूप से इंद्राज की जा सके! हम आशा करते हैं कि समय बढ़ाकर वक्फ जायदाद को सुरक्षित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी कानपुर कारी सगीर आलम हबीबी नायब शहर कानपुर, मौलाना असगर अली यार अल्वी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, कारी अब्दुल मुत्तलिब कारी अब्दुल रहीम बहराइची हाफिज शबनूर रजा कादरी मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी कारी याकूब आदि मौजूद रहे |
|