मुख्य विकास अधिकारी ने कौशल विकास की संचालित योजनाओं की विस्तार से की समीक्षा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा कौशल विकास की संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमें एस०एस०डी०एफ० (एस०टी०टी०) योजना, प्रोजेक्ट प्रवीण योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लक्ष्यों के सापेक्ष सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं से प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
जिसमें प्रशिक्षण प्रदाता यदुपति सिंहानिया सेन्टर फॉर वोकेशनल स्किल डेवलपमेन्ट द्वारा आवंटित लक्ष्य 300 के सापेक्ष केवल 75 युवाओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। अंश महिला एवं बाल विकास समिति को आवंटित लक्ष्य 100 से सापेक्ष 75 युवाओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। सिद्धि विनायक सेवा समिति द्वारा आवंटित लक्ष्य 150 के सापेक्ष 75 का युवाओं को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ कराने में विलम्ब किया जा रहा है, को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
प्रोजेक्ट प्रवीण के अन्तर्गत सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक दशा में सभी आवंटित विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराया जाये। प्रशिक्षणोपरान्त सभी सफल लाभार्थियों को सेवायोजित कराने पर विशेष प्रयास किये जाये एवं जीरो पॉवर्टी के अन्तर्गत चयनित किये सभी लाभार्थियों का डाटा तैयार करा लिया जाये कि कितने लाभार्थी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व पात्र है। इस बैठक में प्रधानाचार्य / जिला समन्वयक आई०टी०आई० हरीश कुमार मिश्रा, श्री मंयक मिश्रा प्रधानाचार्य आई०टी०आई० बिल्हौर, श्री योगश उत्तम प्रधानाचार्य आई०टी०आई० घाटमपुर, एम०आई०एस० मैनैजर एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।