यदुपति सिंघानिया मेमोरियल के द्वितीय संस्करण में इसरों के पूर्व अध्यक्ष देगें व्याख्यान
U-चंद्रयान मिशन की तकनीकी से जुड़े लोगों के साथ आम नागरिकों के लिए भी नए द्वार खुलेंगे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। डॉ. गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (जीएचएस-आईएमआर) के सोमवार को जे.के. एंटरप्राइजेज लिमिटेड के जॉइंट एमडी पार्थों पी. कर और जीएचएस-आईएमआर के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने मीडिया को संबोधित किया।एमडी ने पिछले वर्ष किए गए संकल्प के अनुरूप, जीएचएस-आईएमआर एवं मर्चेंट्स चैंबर ऑफ यूपी के संयुक्त सहयोग के द्वारा, 9 दिसंबर को शाम मर्चेंट्स चैम्बर ऑडिटोरियम में वार्षिक यदुपति सिंघानिया मेमोरियल लेक्चर के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह हमारे संस्थापक चेयरमैन स्व.श्रीयदुपति सिंघानिया को हमारी श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. श्रीधर पनिक्कर सोमनाथ, विक्रम सारा भाई डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर, इसरो; आंध्र प्रदेश सरकार के जिनके नेतृत्व में मुख्य अंतरिक्ष सलाहकार पूर्व अध्यक्ष, स्पेस कमीशन इसरो चंद्रयान-3 मिशन ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ। डॉ. सोमनाथ"स्पेस टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन्स एंड बिज़नेस अपॉर्च्यूनिटीज़" विषय पर व्याख्यान देंगे। जो चंद्रयान मिशन के प्रभावों को समझाता है। जो तकनीकी से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी नए द्वार खोलता है। पार्थो पी. कर ने बताया चेयरमैन अभिषेक सिंघानिया ने पिछले वर्ष यह लक्ष्य निर्धारित किया था कि वार्षिक यदुपति सिंघानिया मेमोरियल लेक्चर हर वर्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विषय पर एक बौद्धिक मंच के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विमर्श युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण विचारों, राष्ट्रीय मुद्दों और नवाचार से जोड़ते हैं तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।
डॉ. गोयल ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य अंतरिक्ष सलाहकार एस. सोमनाथ कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों, उद्योगजगत के विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और प्रतिष्ठित व्यावसायिक हस्तियों को इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, यह व्याख्यान नवाचार, व्यावसायिक नेतृत्व और सामाजिक विकास पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रदान करने वाला एक प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा।