मण्डलीय उद्योग बंधु बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत समीक्षा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।उद्यमियों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग जगत से जुड़े अनेक उद्यमी तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर निम्नानुसार विचार-विमर्श किया गया—
कानपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर लाइन डाले जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिशाषी अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) ने अवगत कराया कि पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-1, 2, 3, 4 एवं 5 का सर्वेक्षण तथा आईआईटी द्वारा तकनीकी जांच पूर्ण हो चुकी है और डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही प्रगति पर है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि डीपीआर आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर मंडलीय उद्योग बंधु समिति को उपलब्ध कराई जाए तथा प्रकरण को राज्य स्तरीय उद्योग बंधु को प्रेषित किया जाए।
औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए पिंक बस सेवा की सुचारू व्यवस्था हेतु उद्यमी संगठनों द्वारा प्रातः 08:00 बजे एवं सायं 05:30 बजे बस सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त उद्योग को क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
दादानगर सब स्टेशन हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में मण्डलायुक्त ने बताया कि केडीए द्वारा इस्पात नगर में भूमि उपलब्ध करा दी गई है तथा सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए सब स्टेशन की स्थापना हेतु प्रस्ताव 18 दिसम्बर की बोर्ड बैठक में विचारार्थ रखा जाएगा।
फजलगंज क्षेत्र के चक-84 में सीवर लाइन के अवशेष कार्य पूर्ण न होने पर उद्यमियों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। इस पर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को 15 दिनों में कार्य पूर्ण कर समिति को अवगत कराने तथा गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
एलएमएल चौराहे से भौंती बाईपास तक ग्रीन बेल्ट निर्माण पूर्ण होने की जानकारी नगर आयुक्त द्वारा दी गई। अध्यक्ष ने नगर निगम, केडीए तथा औद्योगिक संगठनों से संयुक्त रूप से इसके रख-रखाव की अपेक्षा व्यक्त की।
रूमा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की समस्या पर सिंचाई विभाग ने बताया कि 11 किमी में से 4 किमी की सफाई पूर्ण करायी जा चुकी है तथा शेष कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। अध्यक्ष ने कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दादा नगर पुल के नीचे सड़क को मोटरेबल बनाने के संबंध में जल निगम ने अवगत कराया कि उनकी ओर से कार्य पूर्ण कर दिया गया है। पुल के अन्य हिस्से पर कार्य कानपुर मेट्रो द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए गए।
पनकी अग्निशमन केंद्र के संचालन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत बजट उपलब्ध कराए जाने की जानकारी बैठक में दी गई। उद्यमियों ने इस प्रयास हेतु मण्डलायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया। मण्डलायुक्त ने अग्निशमन विभाग को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर केंद्र को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के संदर्भ में बताया गया कि मण्डल के जनपदों हेतु निर्धारित 23,500 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 10,182.12 करोड़ के निवेश प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। शेष लक्ष्य पूर्ण करने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ पृथक बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बैठक के अंत में उद्यमी संगठनों द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने एवं समाधान के प्रति प्रतिबद्धता हेतु मण्डलायुक्त का आभार व्यक्त किया गया। सचिव/संयुक्त आयुक्त उद्योग, कानपुर मण्डल द्वारा सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गई।