क्यू-आर इनेबिल्डि माइक्रोसाइट महिलाओं के बनेगा मददगार
U- “आरोग्य मंथन” से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारं की दिशा करेंगे तय
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी राज्य बीमा योजना, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कर्मचारी राज्य बीमा की योजना की निदेशक सौम्या पाण्डेय ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि महिलाओ के लिए विशेष आरोग्य शक्ति कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसकी थीम “आरोग्य मंथन” है। इस कार्यक्रम में बीमितों की सुविधा हेतु क्यू-आर इनेबिल्डि माइक्रोसाइट महिलाओं के लिए विशेष आरोग्य शक्ति अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। यह आयोजन 11 दिसम्बर, 2025 को विशिष्ट अतिथि डा०एम०के०एस०सुन्दरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन की उपस्थिति में एचबीटीयू के शताब्दी सभागार में आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राज भर शिरकत करेंगे।
निदेशक सौम्या पाण्डेय ने बताया कि क्यू-आर इनेबिल्डि माइक्रोसाइट एक छोटी, केंद्रित वेबसाइट होती है जिसे क्;ूआर कोड के ज़रिए तुरंत एक्सेस किया जा सकता है, जिससे यूज़र किसी इवेंट जानकारी, संपर्क विवरण, या प्रोडक्ट पेज जैसी चीज़ों की जानकारी उन्हें मिल सकती है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना का मूल उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को सुलभ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है। “आरोग्य मंथन” के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता पर बीमितों के मध्य जागरूकता के लिए बेहतर सुधारों की दिशा तय करेंगे। अशोका यूनिवर्सिटी के सीएसबीसी के सहयोग से तैयार की गई क्यू आर इनेब्ल्डि माइक्रोसाइट, बीमित श्रमिकों के लिए एक डिजिटल सुविधा है, जहाँ वे सरल, तेज और पारदर्शी तरीके से आवश्यक जानकारी एवं सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और आरोग्य शक्ति अभियान हमारी महिला बीमितों के स्वास्थ्य संरक्षण का एक सशक्त प्रयास है, जिसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्यमी संघों, ट्रेड यूनियन, नियोजक प्रतिनिधियों सहित, उ०प्र०शासन (श्रम विभाग), श्रमायुक्त कार्यालय, कानपुर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय कानपुर, राज्य व केन्द्र के संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों, सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।