किड्स प्रीमियर लीग का शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह द्वारा डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के मैदान में किड्स प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल ने खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन,आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं, बल्कि बच्चों को मानसिक रूप से सजग और शारीरिक रूप से स्वस्थ भी बनाते हैं।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपने हुनर को निखारने और भविष्य में बड़े मुकाम तक पहुँचने का अवसर प्रदान करते हैं।कार्यक्रम के दौरान डीसीपी सेंट्रल ने छात्र-खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। आयोजन में बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
|