4 से 6 जनवरी तक मोतीझील में लगेगा सरस मेला, तैयारियों को लेकर बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय सरस मेला–2026 के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सरसैया घाट स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने की। बैठक में बताया गया कि सरस मेला का आयोजन आगामी 4 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक मोतीझील लॉन संख्या–02 में किया जाएगा। मेले में कानपुर मण्डल के सभी जनपदों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मेले की कार्यक्रम रूपरेखा, समय-सारिणी और कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरस मेला ग्रामीण आजीविका संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, इसलिए आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, उपायुक्त यातायात, अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
|