सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वय एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में आयोजित मण्डलीय सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र कानपुर हरीश चन्दर, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/ प्रवर्तन) संभाग कानपुर, राकेन्द्र कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव सहित मण्डल के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा की समस्त बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएँ, ताकि लिये गये निर्णयों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र कानपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन विभाग तथा अन्य समस्त स्टेकहोल्डर विभागों की संयुक्त टीमें गठित कर समन्वित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।
आयुक्त द्वारा यूपीडा, एनएचएआई तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार एवं सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को सेव लाइफ फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुरूप अपने-अपने जनपदों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा अभियान चलाकर स्कूली वाहनों एवं निजी एम्बुलेंसों की सघन जाँच कर नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि निजी अस्पतालों से संबद्ध एम्बुलेंसों में उपलब्ध समस्त आवश्यक प्रपत्रों तथा मरीजों के उपचार हेतु प्रयोग किए जाने वाले लाइफ सपोर्ट उपकरणों को मानकों के अनुरूप सही एवं क्रियाशील कराया जाए।
उक्त निर्देशों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने का प्रयास किया जाएगा।