पुलिस ने 11 जुआडि़यो का निकाला जुलूस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी कड़ी में दबोचे गए 11 शातिर जुआड़ी हीरामन का पुरवा स्थित चप्पल का कारखाना लारी एटरप्राइजेज में धड़ल्ले से खिलाया जा रहा था जुआ सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मतीन खान के नेतृत्व में बेकनगंज पुलिस ने मारा छापा दबोच लिए गए 11 जुआड़ी पकड़े गए जुआड़ी इमरान, गुलफाम, मोहम्मद जमीर, मोहम्मद रिज़वान, फिरोज़ आलम, अब्दुल रहमान, इम्तियाज अहमद, फिरोज़, हस्सान, सरताज व मोहम्मद खालिद हैं जुएं की फड़ से41200 रुपए, जामा तलाशी से 3200 रुपए, 3 अदद ताश की गड्डी व 8 अदद मोबाइल फोन बरामद सभी अभियुक्तों को धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. प्रभारी निरीक्षक मतीन खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामानंद, जान मोहम्मद खान, रामपूजन बिंद, करनपाल सिंह, विजयेंद्र सिंह, रोहित बघेल, शिवम शर्मा, दिवाकर सिंह, अवनीश कुमार, रामकिशोर, कमलेश कुमार, मदन मोहन, हेड कांस्टेबल इबरान हुसैन, संतोष कुमार, कैलाश सिंह, कांस्टेबल नीरजपाल व महिला कांस्टेबल हिमांशी गुप्ता ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |
|