मेस में पैरों से आलू धोने पर भड़के एचबीटीयू छात्र, किया कक्षाओं का बहिष्कार
U-डीएसडब्लू कार्यालय घेरा, मेस प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के श्रीधराचार्य हॉस्टल में मंगलवार सुबह मेस कर्मचारियों की शर्मनाक लापरवाही उजागर हुई है। खाना बनाने की तैयारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा चप्पल पहनकर पैरों से आलू साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि, मीडिया हाउस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और भारी संख्या में डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय जा पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल और मेस की व्यवस्थाएं लंबे समय से बदहाल हैं और उनकी सेहत के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेस कर्मचारी कितनी गंदगी के साथ भोजन तैयार कर रहे हैं। हंगामा कर रहे छात्रों ने मांग की है, कि मेस का ठेका रद्द किया जाए, जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मेस प्रबंधन के खिलाफ लिखित कार्रवाई और सुधार की मांग पर अड़े रहे।