लक्जरी कारें एक दूसरे से टकराईं लगा भीषड़ जाम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मरियमपुर–हैलेट रोड पर लक्ज़री कारों की चेन भिड़ंत स्कॉर्पियो थार समेत कई वाहन चकनाचूर हुए।युवा चेतना रैली का सड़क पर कारो के ब्रेक लगाने पर भिड़ंत का से कई कारे क्षतिग्रस्त हुई। चालको की लापरवाही मौत को दावत देते कारो की भिड़ंत में कार सवार और राहगीर बाल बाल बचे।मरियमपुर से हैलेट अस्पताल तक जाने वाले मार्ग पर दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। युवा चेतना 2026 कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे काफिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब रैली में शामिल एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए।अचानक ब्रेक लगते ही पीछे चल रही स्कॉर्पियो, थार और कई लक्ज़री कारें एक–दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कई वाहनों के शीशे टूट गए, बंपर व बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। चेन रिएक्शन टक्कर से सड़क पर लंबी लाइन लग गई और कुछ समय तक ट्रैफिक बाधित रहा। स्थानीय लोग दुर्घटना के बाद मौके पर जुट गए। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा काफिला विकास सिंह ‘भोले’ के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया और यातायात सुचारू कराया। घटना स्थल मरियमपुर हैलेट मार्ग बाधित हो गया। पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई जारी है |
|