रिटायर्ड बैंककर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी
U-चोरों की चप्पलें और रॉड बरामद, जांच शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र की केडीए कॉलोनी में सोमवार रात शातिर चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार राजस्थान स्थित दिगंबर मंदिर के दर्शन के लिए गया हुआ था। चोरों ने वारदात के बाद मौके पर अपनी चप्पलें और औजार भी छोड़ दिए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक, केडीए कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त एसबीआई कर्मी का परिवार वर्तमान में राजस्थान में है। मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा, तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन सूचना पीड़ित के जेके कॉलोनी निवासी भतीजे को दी गई। घर के भीतर का नजारा देख परिजनों के पैर उखड़ गए; अलमारियों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अपनी एक जोड़ी चप्पल, लोहे की रॉड और पेचकस मौके पर ही छोड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर छानबीन शुरू की। पुलिस इन औजारों और चप्पलों को अहम सुराग मान रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि राजस्थान से परिवार के लौटने के बाद ही चोरी हुई सटीक रकम और जेवरात का आकलन हो सकेगा।