युवा शोधकर्ता इंफोसिस प्राइज-2025 से सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 40 वर्ष से कम उम्र के युवा मेधावी शोधकर्ताओं को छह विभिन्न श्रेणियों इकनॉमिक्स, इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस, ह्यूमेनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़, लाइफ साइंसेज़, मैथमेटिकल साइंसेज़, एवं फिजिकल साइंसेज़ में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंफोसिस प्राइज़ 2025 के पुरस्कार वितरित किए गये। मुख्य अतिथि फिजियोलॉजी के नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. रैंडी शैकमैन ने विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र, और 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। मंगलवार को इंफोसिस साइंस फाउंडेशन के 17 वर्ष पूरे होने पर अध्यक्ष ट्रस्टी मंडल दिनेश ने कहा कि विज्ञान अधिक सस्टेनेबल तथा लचीली दुनिया की ओर ले जाता है। इंफोसिस प्राइज़ देश व बाहर रहने वाले विजेताओं को भारतीय संस्थानों में एक माह बिताने के लिए आमंत्रित किया जाता है। अभिनंदन समारोह में फाउंडेशन के ट्रस्टी के दिनेश नारायण मूर्ति, श्रीनाथ बाटनी, क्रिस गोपालकृष्णन, एस डी शिबुलाल, मोहनदास पाइ, नंदन नीलेकनी और सलिल पारेख भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे।
|