परिवहन विभाग को मिले 16 आर्मी गार्ड
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरटीओ प्रवर्तन विभाग को 16 आर्मी रिटायर्ड गार्ड मिले है जो अब सड़क पर चेकिंग के दौरान मुस्तैद दिखाई देंगे। अभी तक प्रवर्तन विभाग के पास मैंन पावर की कमी थी, लेकिन अब गार्डों के आ जाने प्रवर्तन विभाग सड़कों पर आसानी से चेकिंग कर सकेंगे।आपको बता दे प्रथम विभाग के अधिकारियों को एक गार्ड मिला हुआ था जिसके भरोसे सड़कों पर चेकिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा था। इस बावत आरटीओ प्रवर्तन से आर्मी से रिटायर्ड गार्डों की मांग मुख्यालय से की थी। मुख्यालय ने अपनी स्वीकृति देते हुए 16 भूत पूर्व सैनिकों की तैनाती प्रवर्तन विभाग में कर दी है। वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन के कहकशा खातून ने बताया की प्रवर्तन विभाग के पांच दल है जिन्हें आवश्कता अनुसार गार्ड दिए जाएंगे। वहीं एआरटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने गार्डों की काउंसिलिंग करते हुए उन्हें पब्लिक से उचित व्यवहार करने के निर्देश दिए।
|