आगामी त्योहार शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं ए सी पी ने किया बैठक
*व्यपारियो ने क्षेत्र की समस्या से करवाया अवगत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी शिवरात्रि के मद्देनजर गोदौलिया स्थित एक होटल में एसीपी द्शाश्वमेघ अवधेस पांडे ने क्षेत्रीय व्यापारियो संग बैठक की जिसमे आगामी त्योहार शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
व्यपारियों ने कहा की हम हर समय प्रशासन के साथ व सहयोग में रहते है जिस पर एसीपी अवधेस पांडे ने कहा की दोनो के सहयोग से किसी प्रकार की समस्या नही होती है। व्यापारियों ने कुछ समस्या से अवगत कराया जिस पर निर्णय हुआ की जल्द ही समस्या दूर होगी ।बैठक में एसीपी ने अपील किया की वाराणसी नगरी में इस समय लाखो की संख्या में भक्त आ रहे हैं आप लोगो को कोई संधिकत वस्तु या व्यक्ति दिखता है तो तत्काल हमे बताए।बैठक का संचालन किया मोहम्मद कादिर ने किया व्यपारियो के तरफ से मुख्य रूप से गोविंद जयसवाल,द्शाश्वमेघ व्यापार मंडल के सुरेश तुलस्यान, सिर जमाल,अनिल यादव,दिलीप तुलस्यान,मारकंडे तिवारी,पार्षद चंदू दा,पूर्व पार्षद रमेश तिवारी समेत सैकड़ों व्यपारी रहे।