जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नेत्र सहायता समिति की वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न।
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला नेत्र सहायता समिति की वार्षिक बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, आय एवं व्यय का विवरण सहित अन्य विन्दुओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किया। बैठक में सीतापुर आंख चिकित्सालय भवन की मरम्मत एवं उपकरणों की उपलब्धता के विन्दु पर विचार किया तो सचिव संस्था/जिला गन्ना अधिकारी ने उ0प्र0 सरकार के गन्ना विभाग के उपायुक्त (समिति) के आदेशों बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि चिकित्सालय की बिल्डिंग की मरम्मत एवं आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता भविष्य में गन्ना समितियों द्वारा कटौती तथा चीनी मिलों द्वारा सहयोग के बारे में बताया गया। उपरोक्त प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर अस्पताल अपनी सेवाये प्रदान करे तथा सामुदायिक नगर स्वास्थ्य केन्द्र बीसलपुर में अस्पताल ओ0पी0डी आरम्भ करे। एम्बुलेंस एवं जनरेटर की उपलब्धता के बारे में चीनी मिलों जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेशित किया गया। बैठक में उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) व जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय प्रांगण में दुकानों के अनुबन्ध एवं किराये में वृद्धि में नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये तथा चिकित्सालय परिसर में खाली पडत्री भूमि में वृक्षारोपण व अस्पताल परिसर में परिपक्व वृक्षों को विस्थापित कर नये वृक्षों का रोपण कराया जाये। बैठक में उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जो अनुदान पिछले कई वर्षो से नही प्राप्त हो रहा है। सचिव व उपाध्यक्ष के माध्यम से अध्यक्ष महोदय द्वारा सीधे अनुदान जिला प्रशासन के माध्यम से अस्पताल को प्राप्त हो। चिकित्सालय में चश्में की आपूर्ति टेंडर कराकर तथा कंउम सामान की नियमानुसार नीलामी करायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी, सचिव जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सीतापुर आंख अस्पताल सहित जनपद के चारों गन्ना समितियें के सचिव एवं एस.सी.डी.आई. चारों चीनी मिल के प्रबन्धक, समाजसेवी अमृत लाल व पद्मा चन्द्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।