पांचवें दिन हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना, वसंत कन्या महाविद्यालय की पांचों इकाईयों द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव 'केंद्रित विषय पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन रक्तदान शिविर का संपन्न हुआ ।शिविर का शुभारंभ डॉ.बाला लखेंद्र ,कार्यक्रम समन्वयक, का.हि.वि.वि की शुभ प्रेरणा से अभिप्रेरित स्वयंसेविकाओं के उल्लास से हुआ जो समाप्ति के पूर्व एक महोत्सव के रूप में परिणत होता हुआ सा प्रतीत हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने भारतीय मनीषियों के त्याग पूर्ण चरित्रों से प्रेरणा लेकर समाज एवं मानवता की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ।डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, रक्त केंद्र, सर सुंदरलाल चिकित्सालय का.हि.वि.वि. ने रक्तदान सम्बन्धी मिथकों और भ्रान्ति यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेविकाओं को रक्तदान के चिकित्सकीय और वैज्ञानिक पक्षों से कराया। शिविर में उत्साह पूर्वक लगभग 225 स्वयं सेविकाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिनमें रक्तदान के लिए निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरने के कारण 49 स्वयं सेविकाओं सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों रक्तदान किया।
|