कृषक गोष्ठी का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी जक्खिनी ।भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कृषकों के आजीविका में सुधार एवं उनके उत्थान के लिए चलाये जा रहे अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा राजगढ़ ब्लॉक, मिर्जापुर के न्याय पंचायत बड़ागांव (चुनार) में आज एक कृषक गोष्ठी एवं मुफ्त बीज वितरण का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 लाभार्थियों ने भाग लिया | इस अवसर पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉक्टर तुषार कांति बेहेरा एवं अन्य वैज्ञानिकों ने सब्जियों की खेती से आत्मनिर्भर बनने एवं आजीविका में सुधार लाने के बारे में प्रकाश डाला | निदेशक डॉ. टी. के. बेहेरा ने अनुसूचित जाति उप योजना से जुड़े अनुसूचित जाति के किसानों के सामूहिक विकास में पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होने कम पानी की उपलब्धता मे टपक सिंचाई द्वारा सब्जियों की खेती व फल- बृक्षों विशेष कर बेर, अनार, नीबू, अमरूद के पौध लगाने की सलाह दी | संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं सब्जी उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य नाथ सिंह चौरसिया ने सब्जियों की वैज्ञानिक खेती से अधिक पैदावार प्राप्त करने के गुर, विशेष रूप से सब्जी वाटिका (किचेन गार्डेन) से लोंगों को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया | वही प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुदर्शन मौर्य ने भविष्य में पानी के संकट से निजात पाने के लिए वर्षा जल संचयन एवं बिना खेती व कम पानी की उपलब्धता में में निरंतर आमदनी के लिए मशरूम की खेती करने के लिए अनुसूचित जाति के महिलाओं को जागरूक किया एवं आत्मनिर्भर बनने के गुण सिखाए | डॉ जयदीप हलधर ने सब्जियों की खेती मे लगने वाले को कीट -व्याधि से बचाव के लिए सस्ती एवं नवीनतम तकनीकों से लाभार्थियों को अवगत कराया | डॉ अनुराग चौरसिया ने सब्जियों की रोग मुक्त खेती के लिए सब्जी के बीजों को सूक्ष्मजीवों से उपचारित करने के उपरांत बुआई करने के बारे में बताया | इस अवसर पर अनुसूचित जाति के 150 किसान भाइयों एवं बहनों को सब्जी वाटिका (किचन गार्डन) स्थापित करने के लिए के लिए 10 विभिन्न सब्जियों के बीज वितरित किए गए जिनकी खेती कर अनुसूचित किसान भाई-बहन सब्जियों को उगा कर एवं उनका संतुलित मात्रा में स्वयं प्रयोग कर अपने आप को अनेक रोग व्याधियों से सुरक्षित रख सकेगें एवं आवश्यकता से अधिक उत्पादित सब्जियों को बेंच कर रोज़मर्रा की आवश्यकता की पूर्ति कर सकेंगे | मंच का संचालन डॉ स्वाति शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान बड़ागांव के द्वारा किया गया|
|