होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  अनोखी सर्जरी, डॉक्टर ने जोड़ा किसान का कटा हुआ हाथ
 
अनोखी सर्जरी, डॉक्टर ने जोड़ा किसान का कटा हुआ हाथ
Updated: 3/29/2023 1:57:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

अनोखी सर्जरी, डॉक्टर ने जोड़ा किसान का कटा हुआ हाथ |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | रीजेंसी अस्पताल, कानपुर (टॉवर 1) के डॉक्टरों ने एक बार फिर एक मरीज़ की जिंदगी बदल दी है और गहन सर्जरी के जरिए मरीज की कटी हुई बांह को फिर से जोड़ कर उसे विकलांग होने से बचा लिया है। एक 30 वर्षीय किसान, जो अपने खेत में काम कर रहा था और कल्टीवेटर के ब्लेड को साफ करने की कोशिश कर रहा था, अचानक गलती से ब्लेड घूमने लगे। 14 मार्च की सुबह करीब 8 बजे ब्लेड के अचानक घूमने के कारण उनका दाहिना हाथ पूरी तरह से कट गया। चूंकि उसका बहुत खून बह रहा था, उसके रिश्तेदारों ने उसकी कलाई के ठूंठ पर तंग कपड़े डाल दिए और उसके कटे हुए हाथ को लेकर उसे पास के अस्पताल ले गए। उस मरीज को एक कटे हुए हिस्से को देखकर स्थानीय अस्पताल द्वारा रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उसी दिन दोपहर करीब एक बजे मरीज रीजेंसी अस्पताल टॉवर-1 सर्वोदय नगर के आपातकालीन विभाग में पहुंचा। उनके साथ हैंड सर्जन डॉ. अजीत तिवारी शामिल हुए। निरीक्षण के बाद, कटे हुए हिस्से को एक रेफ्रिजरेटर में रखा गया था। उस समय तक मरीज की जांच की जा चुकी थी और वह सर्जरी के लिए तैयार किया। दोपहर 2 बजे से कटे हुए हिस्से की सर्जरी शुरू हुई। चूंकि रोगी खून की भारी कमी के कारण सदमे में था, हमारे एनेस्थेटिस्ट, डॉ रूबी श्रीवास्तव और डॉ उस्मान ने रोगी को रिवाइव किया। डॉ अजीत तिवारी और डॉ एस के गुलाटी के नेतृत्व में दो टीमों ने तुरंत काम करना शुरू कर दिया। बाद में, डॉ. अजीत तिवारी और डॉ. अमित वर्मा ने हड्डियों, रक्त वाहिकाओं, टेंडन और नसों को फिर से जोड़कर प्रक्रिया पूरी की। यह 6 घंटे लंबी सर्जरी थी और रात 8 बजे समाप्त हुई। और हमने मरीज और उसके कटे हुए हाथ को बचा लिया डॉ. अजीत तिवारी (विशेषज्ञ माइक्रो वैस्कुलर, रेकंसट्रक्टिव एंड हैंड सर्जन)ने कहा, "ऊपरी अंग के पूर्ण विच्छेदित हिस्से को 6 घंटे के भीतर हाथ सर्जनों तक पहुंचने पर दोबारा लगाया जा सकता है। प्रत्यारोपण एक कठिन सर्जरी है और इसके लिए मिक्रोस्कोप एवं माइक्रो इंस्ट्रूमेंट्स जैसे विशेष उपकरणों की आवश्यकता होती है। यह सर्जरी कुशल और प्रशिक्षित हैंड सर्जन और प्लास्टिक सर्जन द्वारा की जा सकती है। रीजेंसी अस्पताल पूरी तरह से सुसज्जित है और इस तरह की सर्जरी करने के लिए कुशल सर्जन 24×7 उपलब्ध हैं।”
डॉ एस के गुलाटी (सीनियर विशेषज्ञ कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन) ने कहा, "सर्जरी बहुत तीव्र थी और हम एक किसान के जीवन को अक्षम होने से सफलतापूर्वक बचाने के लिए डॉक्टरों की हमारी टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। सर्जरी के बाद ही निगरानी और गहन देखभाल के लिए रोगी को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था और 21 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अब काफी बेहतर कर रहा है और उसने अपनी उंगलियाँ हिलाना शुरू कर दिया है। उन्हें चेकअप के लिए 15 दिन में /साप्ताहिक आना पड़ता है।


Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
आईएमए ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 मनाया
जिला क्षय चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों में मनाया गया 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस'
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष
टीबी उन्मूलन में पनकी क्षेत्र के लोगों को सहूलियत
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में जनपद का ग्राफ बढ़ा
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :