यूपीयूएमएस के पीडियाट्रिक विभाग ने मनाया 20वां स्थापना दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा/उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के पीडियाट्रिक (बाल रोग) विभाग ने सोमवार को अपना 20वां स्थापना दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया। इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
अपने संबोधन में माननीय कुलपति ने विभाग के सभी पूर्व विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में पीडियाट्रिक विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग को और सशक्त बनाने के लिए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिकों का विस्तार,विभाग को विभिन्न यूनिटों में विकसित करना,पीजी सीटों में वृद्धि जैसे कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे रोगी देखभाल और अधिक प्रभावी हो सके।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व संकायाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) के.एम. शुक्ला, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आई के शर्मा, डॉ डी के सिंह, डॉ राजेश यादव (वर्तमान में प्रोफेसर के जी एम यू) एवं डॉ एम वी सिंह (वर्तमान समय में प्रधानाचार्य औरैया मेडिकल कॉलेज )सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने संस्थान में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और विभाग की विकास यात्रा को स्मरण किया।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) दिनेश कुमार ने पीडियाट्रिक विभाग की 20 वर्षों की उपलब्धियों एवं विकासक्रम का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बेहतर चाइल्ड केयर के लिए पीडियाट्रिक विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में विभाग में एसएनसीयू (SNCU) -28 बेड, पीआईसीयू (PICU) -08 बेड,आपातकालीन सेवाएं हेतु - 14 बेड, एनआईसीयू (NICU) -22 बेड, लैक्टेशनल मैनेजमेंट यूनिट -01बेड उपलब्ध है और इसके अलावा विभाग द्वारा तीन सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक क्लीनिक जिसमें अस्थमा क्लीनिक,न्यूरोलॉजी क्लीनिक और एडोलसेंट क्लीनिक भी चलाया जा रहा है।
इन सभी क्लीनिकों का संचालन पीडियाट्रिक विभाग के सात अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को उन्नत एवं समर्पित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम में विभाग के सभी डॉक्टर, एम डी तथा एम बी बी एस स्टूडेंट्स के साथ ही नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।