एजीओआई उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 2025 में यूपीयूएमएस, के प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के संकाय सदस्यों ने किया प्रतिभाग
*सम्मेलन में संकाय सदस्यों को शैक्षिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले पदक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा।एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (एजीओआई) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सम्मेलन 2025 में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित उपलब्धियाँ अपने नाम कीं। विभाग ने यह सफलता प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व तथा प्रोफेसर (डॉ.) कल्पना कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में अर्जित की। माननीय कुलपति ने संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।सम्मेलन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग के तीन संकाय सदस्यों ने मौखिक शोध प्रस्तुतियों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और स्त्री एवं प्रसूति विभाग का मान बढ़ाया।डॉ. प्रगति द्विवेदी ने वरिष्ठ संकाय श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।डॉ. सारिका ने कनिष्ठ संकाय श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया।डॉ. आकांक्षा शर्मा ने कनिष्ठ संकाय श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किया।डॉ प्रगति ने बताया एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (AGOI) संगठन स्त्री रोग संबंधी कैंसर -जैसे गर्भाशय, अंडाशय कैंसर पर विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है जिसका उद्देश्य है स्त्री रोग संबंधी कैंसर की देखभाल, रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और उपचार के तरीकों में सुधार करना है।इसके अलावा, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डॉ नूपुर मित्तल,डॉ वैभव कांति,डॉ सोनिया विश्वकर्मा ने पैनल चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विशेषज्ञ विचारों से सम्मेलन को समृद्ध किया।माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने राज्य स्तर पर संस्थान का नाम गौरवान्वित करने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।