यूपीयूएमएस के प्रति-कुलपति प्रो.(डॉ.) रमाकांत यादव को मिली "अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिज़िशियन्स"(ACP) की प्रतिष्ठित फेलोशिप
* उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव को विश्वप्रसिद्ध
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिज़िशियन्स (ACP) की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की गई है।
उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिसर तथा चिकित्सा समुदाय में हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त है।
अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिज़िशियन्स की यह फेलोशिप विश्वस्तरीय चिकित्सा अनुसंधान, क्लिनिकल उत्कृष्टता तथा मानव सेवा के प्रति असाधारण योगदान के लिए प्रदान की जाती है। यह सम्मान अत्यंत चुनिंदा विशेषज्ञ चिकित्सकों को ही प्राप्त होता है, जिससे प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान और भी सुदृढ़ हुई है।
न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, रोगियों के प्रति समर्पण, तथा चिकित्सा शिक्षा को वैश्विक मानकों तक ले जाने के निरंतर प्रयासों को इस फेलोशिप के माध्यम से वैश्विक सराहना मिली है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने बधाई दी ,इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्यों ने भी प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।