आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए कई अवॉर्ड
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्य हेतु आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए विभिन्न एवार्ड" के सम्बन्ध में वार्ता आईएमए भवन में आयोजित की गयी।
आईएमए के अध्यक्ष डा अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि कानपुर शाखा को वर्ष 2024-2025 के लिये आईएमए उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा 29 नवंबर 2025 आईएमए यूपी कान 2025, बरेली में कई एवार्ड प्रदान किये गये। यह अवार्ड आईएमए के लिए बहुत ही गर्व की उपलब्धि है। आईएमए की सचिव डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि आईएमए नेशनल सीजीपी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस "GPCON-2025" जो कि विजयनगरम आंध्र प्रदेश में 6 एवं 7 दिसंबर को है उसमे निम्रलिखित अवार्ड प्रदान किया जाएगा। सचिव डॉ शालिनी मोहन ने ये भी बताया कि इस वर्ष हुए आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम "Our challenges. Our Best Practices - Think Global, Act Local थी। इस बार इस आईएमए सीजीपी प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए थे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 22 वैज्ञानिक सत्र हुए। आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डा नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि आईएमए के लिए यह गौरव की बात है कि आईएमए उत्तर प्रदेश एवं नेशनल आईएमए द्वारा आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न अवॉर्ड दिए गए है।