होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  2.      
  3. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  4.      
  5. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  6.      
  7. रक्त परीक्षण विभाग में लगी मरीजों की भीड़ देखकर संबंधितों को दिए दिशा निर्देश।
  8.      
  9. वार्डों सहित रक्त परीक्षण विभाग एवं ओपीडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
  10.      
  11. कन्नौज ।मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शक्ति वसु ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का दैनिक निरीक्षण ।
  12.      
  13. कन्नौज - तेज धमाके के साथ पुराने मकान के उड़े दरवाजे। तेज धमाका सुन इलाके में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच। धमाके में नही हुआ कोई जान माल का नुकसान। घटना स्थल से पुलिस को रखे मिले पुराने पटाखे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इक्कठा कर लैब भेजे। कोतवाल दिग्विजय सिंह बोले जल्द सने होगी सच्चाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल ईमाम मोहल्ले का मामला।
  14.      
  15. कन्नौज - घर घर वोटिंग के लिये जागरुक कर रहे सिलेंडर। गैस सिलेंडर में चिपकाए जा रहे वोटिंग के लिये जागरुक करने वाले स्टीकर। जिला पूर्ति विभाग ने शुरू कराया जागरुकता अभियान। सिलेंडर ढोने वाले वाहनों को बनाया मतदाता जागरुकता रथ। सदर स्थित गैस एजेंसी से हुई मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत। डीएसओ राजेश कुमार मिश्रा बोले आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया गया जागरुकता अभियान।
  16.      
  17. उत्तर प्रदेश -कन्नौज यूनियन बैंक में लगी भीषण आग। आग से बैंक पूरी तरह जलकर राख। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। होली की छुट्टी के कारण आज बन्द थी बैंक। लाखों कैश और अभिलेख सहित कम्प्यूटर जलकर नष्ट होने की आशंका। शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण। छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में लगी आग। छिबरामऊ कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।
  18.      
  19. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप,गुस्साए डॉक्टरों व छात्राऑ ने हाइवे किया जाम,पुलिस ने कार को पकड़ा,मेडिकल कॉलेज में तैनात थे,डॉक्टर तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने का मामला
  20.      
  21. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक युवक की हालत गंभीर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के पास की घटना।
  22.      
  23. उत्तर प्रदेश कन्नौज -कन्नौज पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ,बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,अखिलेश और कांग्रेस पर बोला हमला ,वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
  24.      
  25. उत्तर प्रदेश-औरैया एक भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी ₹30000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
  26.      
  27. सुप्रसिद्ध गज़ल गायक पंकज उदास नहीं रहे
  28.      
  29. उत्तर प्रदेश/कानपुर-एडीजी जोन ने निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ
  30.      
  31. उत्तर प्रदेश/कानपुर देहात-एडीजी जोन ने नवनिर्मित मीडिया सेंटर कक्ष का किया उद्घाटन
  32.      
  33. उत्तर प्रदेश/कानपुर-छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल आया वापस, कुलपति ने दी बधाई
  34.      
  35. उत्तर प्रदेश/कानपुर -उ.प्र. दिवस का सीएसए सभागार में विस अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।
  36.      
  37. उत्तर प्रदेश/वाराणसी- माता मंगलागौरी के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर निकाला गयी भव्य कलश यात्रा
  38.      
  39. उत्तर प्रदेश- कानपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पेटिंग, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  आध्यात्म  »  जीवन सांप सीढ़ी का खेल,अचानक ऊंचाई पर ले जाती है तो झटके से उतार भी देती है - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
 
जीवन सांप सीढ़ी का खेल,अचानक ऊंचाई पर ले जाती है तो झटके से उतार भी देती है - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Updated: 4/19/2023 7:16:00 AM By Reporter- praduman panday

जीवन सांप सीढ़ी का खेल,अचानक ऊंचाई पर ले जाती है तो झटके से उतार भी देती है - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सलधा/ बेमेतरा/ छत्तीशगढ़। परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज '1008' जी महाराज के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया पूज्यपाद शंकराचार्य जी मंगलवार प्रातः भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजार्चन पश्चात भक्तो को दिव्य दर्शन दिए एवं भक्तो को चरणोदक प्रसाद दिए ततपश्चात दूर दूर से आए भक्तो के धर्म सम्बंधित जिज्ञासाओं को दूर किए। सुबह 7 बजे दीक्षा दिया गया।दोपहर 3 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य शिवगंगा आश्रम से कथा स्थल पहुँचे जहा यजमान व सलधा वासियो ने सामुहिक रूप से पादुकापुजन किए। परम्परा अनुसार आचार्य राजेन्द्र शास्त्री  द्वारा बिरुदावली का बखान किया गया ततपश्चात शंकराचार्य ने राम संकीर्तन करा पँचम दिवस के शिवमहापुराण कथा का श्रवण कराना प्रारम्भ किए।
श्री शिव महापुराण कथा के प्रारंभ में शंकराचार्य महाराज ने कहा कि कोई यह ना सोचे कि हम बहुत ऊंचाई पर पहुंच ही गए हैं, तो नीचे नहीं जा पाएंगे। इसी तरह से कोई यह भी ना सोचे कि हम बहुत नीचे पहुंच गए हैं।अब हम कैसे ऊपर उठ सकेंगे। क्यों क्योंकि यह जीवन सांप सीढ़ी का खेल है सीढ़ी पर पहुंच गए तो एक बार में जाने कितने ऊपर चढ़ जाते हैं। खेल में बच्चे खेलते हैं आप लोगों ने या तो स्वयं खेला होगा सांप सीढ़ी का खेल या फिर कम से कम बच्चों को ही खेलते देखा होगा, सीढ़ी पर पासा पहुंच गया अचानक बहुत ऊंचाई पर ले जाती है व साथ में एक झटके में बहुत ऊपर से बहुत नीचे भी ले आती है।


यह जो जिंदगी है समझ लीजिए सांप सीढ़ी का खेल है यह बात जरूर है कि आखिर वह कारण कौन सा, जिस कारण से पासा कभी सांप के मुंह में पहुंच जाता है और कभी सीढ़ी के पैरदान में पहुंच जाता। वह क्या कारण है उस कारण को जान ले तो सीढ़ी सीढ़ी पर ही हम पहुंचे सांप के मुंह में जाने का हमको मौका ही ना आए। यह जो शिव पुराण का पुराण है ऋषि महर्षियों की हमारी वाणी है। हमारे पूर्वजों के कृपा का यह प्रसाद है, क्योंकि उन्होंने अनुभव करके जान लिया कि वह कौन सा काम है, जिसके कारण पाशा किसी विशेष स्थान पर जा करके पहुंचता है और वह स्थान है। कोई नहीं भगवान की कृपा।
जिसके ऊपर भगवान की कृपा हो जाती उसका पाशा ऐसा पड़ता है, कि वह सीढ़ी पर ही जाएगा। अचानक वह पहुंच जाएगा। यह सांप सीढ़ी वाली कहानी हम आपको क्यों सुना रहे, क्योंकि शिवपुराण में यह कहानी हमारे सामने है जिसमें कुछ ऐसा होता दिख रहा है। वह कहानी क्या है वह कहानी यह है भगवान शिव का विवाह हो गया है। अब वह भगवती सती को विदा करके ले जाने वाले हैं। कहां जाएं यह सवाल है क्योंकि आप व हम इतने परेशान नहीं हो सकते। क्योंकि हमने छोटा सा ही नहीं कहीं ना कहीं अपना घर बना रखा है सन्यासी होने के बाद भी मठ बना हुआ है। चलो अगर कहीं लौटना ही पड़ा तो मठ में लौट चलेंगे।
आपका भी घर बना हुआ परमानेंट एड्रेस आप पहुंच जाएंगे लेकिन जरा भगवान शिव की जगह में खड़े हो कर के देख लीजिए आपको बड़ी मुश्किल हो जाएगी भगवान शिव का विवाह हो गया, विदाई हो रही है दहेज का सामान भी साथ में है और नववधू भी साथ में है लेकिन पता ही नहीं है जाना कहां हैं जबकि संसार को भोलेनाथ ने बनाया। अब पालकी को लेकर जाए तो जाए कहां? तब जाकर पता चला विवाह करने का मतलब क्या होता है इतना सरल नहीं है और उसी समय प्रस्ताव भगवान के सामने आ गया और प्रस्ताव करने वाला कौन था। बस उसी की कहानी सांप सीढ़ी की कहानी जैसे दिखाई दे रही है।
शिव पुराण में बताया गया है, काम्पिल्य नाम का एक नगर था और उस नगर में यज्ञदत्त नाम का एक बहुत ही कुलीन ब्राह्मण रहता था वेद संपन्न होकर के वेद में बताए गए धर्म का पालन करते हुए सत गृहस्थ। वह वहां पर रह रहा था। समय अनुसार सती की प्राप्ति भगवत के अनुसार हुई उसने अपने लड़के का नाम बड़ी कामना से गुण निधि रख दिया। इस नाम का मतलब होता है। गुणों का खजाना सोचा कि इसमें गुण ही गुण भर दूंगा लोग ऐसा ही सोचते हैं, लेकिन उनको पता नहीं है कि, जो जीव हमारे यहां उपजा है। वह कौन से संस्कार लेकर आया है आप संस्कार नही भर सकते हो संस्कार पहले से ही लेकर जन्मा है वह बच्चा।
जब बच्चा बड़ा होने लगा तो वेद भी पढ़ने लगा। विद्वान भी बना दिया लेकिन बच्चे के संस्कार अलग तरह के थे। पंडित जी समझ गए कि हमारा बेटा बहुत बड़ा गुणवान बन रहा है और बेटा उसको लत लग गई थी कुछ जुआरियों की तो वह जुआ खेलने चला जाता था। शुरू में तो किसी को पता नहीं चला कि वह गुण निधि जुआ खेल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे मां को पता चला जब पिता पूछते बेटा कहां है तो मां बिचारी सोचती कि अगर सच बता दूंगी पिताजी बेटे को मारेंगे। मेरा बेटा पिट जाएगा इसलिए वह सच बताती नहीं थी कहती थी अमुक विद्वान के यहां अध्ययन के लिए गया, तो पिता बहुत प्रसन्न होते थे। देखो एक क्षण कभी समय हमारा बेटा व्यर्थ नहीं कमाता है हर समय पढ़ता रहता है कभी इस विद्वान के यहां कभी उस विद्वान के यहां।
जैसे मधुमक्खी अलगअलग फूलों के ऊपर जाकर के बैठती है और वहां से पर पराग निकाल लेती है। वैसे ही मेरा बेटा विद्वानों के यहां जाकर के नई विद्याओं का संग्रह कर रहा है प्रसन्न हो जाता है। अब सच्चाई कुछ अलग ही है पिता सोच सोच कर प्रसन्न हो रहा है और बेटा जुआरी बन गया। फिर दांव लगाने लगा दांव पर लगाने के लिए भी तो कुछ चाहिए आपके पास जब दांव पर लगाने के लिए कुछ नहीं बचा तो घर में हाथ साफ करने लगा लेकिन घर में से कितना चुराए फिर दूसरी जगह भी चोरी करने लगा। गुणानिधि जैसे-जैसे बढ़ा हुआ पिता ने उसकी शादी करानी चाहिए और शादी भी करा दी लेकिन उसके बाद भी वह नहीं सुधरा।
एक दिन गुण निधि का पिता कहीं जा रहा था। तो उसे एक जुआरी मिला, जिसके हाथों में एक अंगूठी थी गुणानिधि के पिता ने जुआरी से पूछा यह अंगूठी कहां से मिली। जुआरी ने हंसते हुए कहा कि इतनी नजर अपने घर में रख ली होती तो आज बात ही अलग होती। यह तुम्हारे बेटे नहीं दांव पर लगाया था। तब उसे समझ में आया कि उसका बेटा जुआरी बन गया है अपनी पत्नी से उसने इस बात की जानकारी ली तो उसने कुछ नहीं कहा उसके बाद उसने बेटे से पूछा क्या तुम जुआ खेलते हो तो उसने कहा हां और यह बात मां को भी पता है मैंने कभी नहीं छुपाया। 
गुणनिधि के पिता को इस बात का काफी बुरा लगा। उसने सोचा यदि किसी एक की बुराई के कारण पूरा कुल खतरे में हो तो उसे छोड़ देना चाहिए। ऐसा सोचते हुए उसने अपने बेटे का त्याग कर दिया। 
*मुख्यमंत्री पहुंचे सपाद लक्षेश्वर धाम, शिवगंगा आश्रम पहुँच शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद*
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के दर्शन के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ हेलिकॉप्टर से दोपहर 1:05 मिनट पर बेमेतरा जिला के ग्राम सलधा सपाद लक्षेश्वर धाम पहुँचे, जहां हेलीपेड पर ज्योतिर्मठ के CEO चंद्रपकाश उपाध्याय, क्षेत्रिय विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिन्दन किया व सड़क मार्ग से शिवगंगा आश्रम पहुँचे, जहां पर विराजमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: जी का दिव्य दर्शन दोनों ने किया। वही, परम्परा के अनुसार पदुकापुजन कर आरती की गई व प्रदेश की खुशहाली की कामना किया। ततपश्चात शिवगंगा आश्रम के भंडारा कक्ष पहुँच भोग प्रसाद ग्रहण किया।
*निर्माणाधीन सवा लाख शिवलिंग मंदिर का किया निरीक्षण
वही सीएम शंकराचार्य जी के दिव्य दर्शन के बाद शिवगंगा आश्रम से चलकर श्रीपंच कुण्डली रुद्रमाहायज्ञ का परिक्रमा कर सवालाख शिवलिंग (लक्षेश्वर धाम) निर्माणाधीन प्रांगण स्थल पहुँचे। जहां उन्होंने निर्माण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने लक्षेश्वर धाम की सम्पूर्ण जानकारी सीएम को दी। उसके बाद सीएम और मंत्री चौबे ने हेलीकॉप्टर से रायपुर प्रस्थान किया।कथा श्रवण करने मनोज शर्मा, ललित विश्वकर्मा, प्राणीस चौबे, डॉ रामावतार कश्यप, युवराज दुबे, प्रीतम चंदेल, संजीव तिवारी, माधव कश्यप, दीपक सिंह राजपूत, शोभनाथ पटेल, अंश पटेल, यशवर्द्धन वर्मा, अतुल देशलहरा, बंटी तिवारी, नीलू चंद्रवंशी, राजेश शुक्ला, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, ब्रह्मचारी केशवानंद, ब्रह्मचारी हृदयानंद, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, मेघानन्द शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री सहित हज़ारो की संख्या में उपस्थित दूर दूर से आए श्रोतागण ने कथा श्रवण किया।
*मुख्यमंत्री ने किया शंकराचार्य का किया दिव्य दर्शन, बिरनपुर घटना से लेकर आरक्षण मामले पर रखी बात*
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज बेमेतरा के ग्राम सलधा सपाद लक्षेश्वर धाम पहुँचे जहां उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के दिव्य दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सलधा में शिव महापुराण कथा शंकराचार्य महाराज के श्री मुख से किया जा रहा है आज उनके दर्शन कर आया था बहुत हर्ष की बात है, कि सवा लाख शिवलिंग की स्थापना का काम तेजी से चल रहा हैं। 
यहां सवा लाख शिवलिंग की स्थापना होगी, तो बेलपत्र की आवश्यकता होगी। इसलिए इसके चारों ओर बेल का पेड़ लगाया जाएगा। ताकि लोग भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ा सकें। 
बिरहनपुर घटना पर बोले सीएम -
2 बच्चों के झगड़ों में एक नौजवान की हत्या हो जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके बाद घर भी जला दिए जाते हैं 2 और लोगो की हत्या हो जाती है जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उड़ीसा के साथ महानदी रार पर बोले सीएम -
उड़ीसा से महानदी विवाद को लेकर न्याधिकरण की टीम के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सबसे पहली बात यह है कि इसे ट्रिब्यूनल में जाना ही नहीं था। महानदी छत्तीसगढ़ से निकली है और हमारा यह कोई बांध नहीं है। 7 बैराज बने हैं, इसी कारण विवाद पैदा हुआ है। हम लोगों को अनुमति मिलनी चाहिए। हमारा पक्ष बेहद मजबूत हैं
आरक्षण पर बोले सीएम -
आरक्षण को सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया गया है और जो प्रावधान है। वह निर्णय भारत सरकार ने किया, जो रिकमेंडेशन मंडल आयोग का उसे हमने लागू किया। कोई विपरीत फैसला नहीं किया है। विधानसभा में पारित किया है। मामला साढ़े 4 महीने से राजभवन में अटका हुआ है। अभी बहुत सारी भर्तियां हैं। कॉलेज, प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर के स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। स्कूल नया खोल रहे हैं तो उसके लिए जरूरत पड़ेगी। पुलिस में जरूरत पड़ेगी, तो सभी विभागों में बहुत सारी भर्तियां होनी है। कॉलेज में एडमिशन है। उसमें भी आरक्षण लागू होगा तो ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में है। हमें हस्ताक्षर करके दे दो या इस मामले में असहमति है तो बता दो। दोनों ही नहीं किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
भगवती की शोभायात्रा में वजनी सांग लगाकर भक्तो ने किया आस्था का प्रदर्शन
नवरात्रि पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने उतारी माता की आरती
रामहि केवल प्रेम पियारा:कौशल जी महाराज
भागवत कथा का आयोजनःकथा वाचक कौशल जी महाराज ने सुनाई कथा,कहा-श्रद्धा के बिना जीवन में धर्म की सुगन्ध नहीं आ सकती
शेर पर सवार होकर कर आजा शेरा वाली के भजन से गूंजा पांडाल
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :