क्रिएटिव हेड डॉ. देविका को राष्ट्रीय महिला उद्यमी 2023 का अवार्ड।
कानपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था जेम्स एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित पांच सितारा होटल ग्रांड हयात मुंबई में हुए एक भव्य समारोह मे काशी जलर्स की पार्टनर एण्ड क्रिएटिव हेड डॉ. देविका कपूर को राष्ट्रीय महिला उद्यमी 2023 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह नेशनल अवार्ड भारत सरकार के केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूश गोयल एवं बेल्जियम के काउंसलेट जनरल फ्रैंक गीरकेंस द्वारा डॉ. देविका कपूर को दिया गया।
जीजेईपीसी ने आईजीजेए (49वां इंडिया जेम्स एण्ड ज्वैलरी अवार्ड 2023) ज्वैलरी इंडस्ट्री में अपने व्यवसाय को बेहतर और नये आयाम के साथ काम करने एवं ज्वैलरी इंडस्टी को बढ़ावा देने और इसको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक नयी दिशा दिलाने के प्रयास पर दिया जाता है।काशी ज्वैलर्स के वाइस प्रेसीडेन्ट श्रेयांश कपूर ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश एवं देश के महत्वपूर्ण जाने माने ज्वैलर्स एवं ज्वैलरी हाउसेस ने हिस्सा लिया था। इस समारोह में प्रमुख रूप से विपुल शाह चेयरमैन जीजेईपीसी, कीर्ति भंसाली वाइस चेयरमैन जीजेईपीसी व मिलन चौकसी कवीनर जीजेईपीसी एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रहे।
|