बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक उत्सव जश्न-ए-बचपन संपन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जश्न-ए-बचपन का वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बचपन प्ले स्कूल की मंधना, शास्त्री नगर एवं विकास नगर शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशकगण डॉ. अभिनय शर्मा, नितिन त्रिपाठी एवं मेघा माड़ीवाला ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए विविध खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और उनकी आयु के अनुरूप गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जिनमें बच्चों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर ने बचपन कहा कि बचपन प्ले स्कूल की स्थापना बच्चों के सर्वांगीण विकास और एक सुरक्षित, संवेदनशील एवं प्रेरणादायी वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। अभिभावकों का विश्वास और बच्चों की प्रगति ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी क्रम में बचपन प्ले स्कूल के फाउंडर एवं सीईओ अजय गुप्ता ने कहा, हमारी पहचान हमेशा से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा रही है। हमारा स्प्राउटे करिकुलम बच्चों की प्राकृतिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को पोषित करने के लिए वैज्ञानिक रूप से विकसित किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में अभिभावकों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ. शेफाली राज, विधायक नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, सुरेंद्र मैथानी, पूर्व विधायक अजय कपूर ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।